एनएचएम कर्मियाें के समर्थन में नियमित कर्मियाें ने किया कार्य बहिष्कार
बीआर दर्शन | बक्सर
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले पूरे बिहार में एनएचएम कर्मियों का 22 जुलाई से चल रहे हड़ताल एवं कार्य बहिष्कार में 28 अगस्त से नियमित कर्मचारी भी कार्य बहिष्कार में शामिल हाे गए। 28, 29 एवं 30 अगस्त को जिला के तमाम प्रखंडों में कार्य बहिष्कार सफलतापूर्ण रहा। सभी कर्मियाें ने अपने काे कार्य से विरत रखा।
बहिष्कार के दूसरे दिन सदर प्रखंड में राज्य के सम्मानित अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा राज्य के संघर्ष उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी विशेष रूप साथ उपस्थित रहे। उन्हाेंने संबाेधित करते हुए कहा कि सरकार की कुंभकरणी निंद्रा से जगाने के लिए रेगुलर कर्मचारी भी एनएचएम के कर्मियों के समर्थन में 28 29 एवं 30 तारीख को और प्रखंड मुख्यालय पर बक्सर जिला में बाखूबी से निर्वहन किया गया। सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में यह कार्य बहिष्कार चल रहा है। इस दाैरान तमाम रिक्त पदों पर नियमित बहाली हो, वेतन आयोग का गठन, 18 महीने का डीए का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्हाेंने कहा कि अगर सरकार अभी भी नहीं सुनी तो तमाम कर्मचारी हड़ताल जैसी कार्रवाई करने को बाध्य हाे जाऐंगे, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की हाेगी। वहीं चौसा पीएचसी में संघ के जिलामंत्री आनंद सिंह के नेतृत्व में नियमित कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। माैके पर नागेश दत्त पांडेय, अनिता कुमारी, बबिता कुमारी, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, किरण कुमारी, अर्चना कुमारी, अनुपम कुमारी, ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी, इंदु कुमारी, गीता कुमारी, चंद्रावती, मीरा कुमारी, हेमा आदि माैजूद थे।