एचपीवी टीकाकरण के दौरान बिगड़ी एक दर्जन बच्चियों की तबीयत

बीआर दर्शन | बक्सर
चौसा प्रखंड के पवनी मध्य विद्यालय में बुधवार को हुए एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कुछ बच्चियां बेहोश हो गईं तो कुछ को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। अफरा-तफरी के बीच सभी बच्चियों को तत्काल चौसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया जहां फिलहाल सभी का इलाज कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पवनी मध्य विद्यालय में छह से चौदह वर्ष की बच्चियों का टीकाकरण किया जा रहा था। घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों का आरोप है कि टीकाकरण से पहले न तो बच्चों को सही तरीके से जानकारी दी गई और न ही उन्हें मानसिक रूप से तैयार किया गया। इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था भी मौके पर नहीं थी। बच्चियों की स्थिति बिगड़ने पर स्कूल प्रशासन की ओर से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भेजा गया। बीमार पड़ी बच्चियों में वर्ग आठ की रेखा, टुनी, करिश्मा, रूबी, रीना, खुशबू और बिंदु शामिल हैं। वहीं वर्ग छह की लक्ष्मी, साक्षी, निधि और रोशनी तथा वर्ग पांच की छात्रा पार्वती की तबीयत भी बिगड़ी है। सभी बच्चियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है और अधिकांश की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही चौसा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. मनोज यादव अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सिविल सर्जन डॉ शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती का कहना है कि उन्होंने मामले की जानकारी लेने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को मौके पर भेजा उनसे जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार कुल 93 बच्चियों को टीका पड़ा जिसमें से केवल 12 बीमार हुई हैं। माना जा रहा है कि भयभीत हो जाने के कारण इस तरह की स्थिति हुई है। हालांकि सभी बच्चियां अब खतरे से बाहर हैं।