उत्पाद पुलिस ने गंगा पुल से शराब से भरी कंटेनर जब्त, एक गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
गंगा पुल से उत्पाद पुलिस ने रविवार की दाेपहर शराब से भरा कंटेनर पकड़ा। कंटेनर में करीब तीन हजार लीटर शराब बरामद किया गया। उत्पाद पुलिस ने शराब काे जब्त कर चालक काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक से उत्पाद पुलिस पूछताछ कर रही है। साेमवार काे चालक काे काेर्ट में पेश किया जाएगा।
उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रविवार की दाेपहर यूपी के तरफ से गंगा पुल के रास्ते शराब की खेप आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही गंगा पुल पर चाैकसी बढ़ा दी गई। उसी दाैरान यूपी के तरफ से हरियाणा नंबर की एक कंटेनर काे अाते हुए देखा गया। पुल पर तैनात सिपाहियाें ने कंटेनर काे रुकवाया। सिपाहियाें ने कंटेनर की तलाशी ली ताे उसके अंदर शराब की पेटियां बरामद की गई। सिपाहियाें ने चालक फतेह अालम काे गिरफ्तार कर लिया। चालक सिवान जिले के महराजगंज थाना के बलिया का रहने वाला है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कंटेनर से करीब 397 पेटी शराब बरामद की गई है। जब्त करीब तीन हजार लीटर शराब की कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। मद्य निषेध निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि शराब दिल्ली से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। चालक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।