ईंट-भट्ठे पर खड़ी ट्रक में लगी आग, मचा अफरा-तफरी
बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव रजवाहा नहर मार्ग स्थित रामपुर गांव के समीप एक ईट भट्ठा पर कोयले से भरी खड़ी ट्रक में शनिवार की दाेपहर अचानक आग लग गई।अाग लगने से आफरा- तफरी मच गया। आग की लपेटे देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की सूचना दी,मौके कर पहुंच फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव समीप एक ईंट भट्ठा पर कोयले से भरी ट्रक खड़ी थी। दाेपहर में ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की लपटाें को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि इस अगलगी में किसी कोई हताहत नहीं है। ग्रामीण बताते है की ट्रक ईंट भट्ठा के लिए कोयला ले कर आया था। ट्रक भट्ठा के पास उतारने के लिए खड़ी थी। तभी इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते इंजन धू धू कर जलता गया। ग्रामीणों का माने तो इंजन में लगी बैटरी के स्पार्क से निकली चिंगारी से आग लगी थी। वही ग्रामीण बताते है की समय रहते अगर आग पर काबू नही पाया गया होता तो आग की आगाेश में पूरा ईंट भट्ठा आ जाता।