इलाज के दौरान एसआई का हुआ निधन, पुलिसकर्मियों ने जताया शाेक
बीआर दर्शन | बक्सर
पुलिस लाइन में तैनात एसआई हरिद्वार राम का ह्दयगति रुकने से सदर अस्पताल में माैत हाे गई। एसआई के माैत पर पुलिस लाईन में श्रद्धांजली सभा का आयाेजन किया गया। पुलिस पदाधिकारियाें ने जवान काे भावभीनी श्रद्धांजली दी।
लाइन डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एसआई हरिद्वार राम मुल रुप से इटाढ़ी थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव के रहने वाले थे। पिछले दिनाें उनका तबीयत खराब हाे गया था। इलाज कराने के लिए एसआई ने छुट्टी ले रखी थी। पिछले कई दिनाें से सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शनिवार काे इलाज के दाैरान अचानक उनका निधन हाे गया। एसआई के निधन के बाद विभाग में शाेक की लहर दाैड़ गई। साेमवार काे पुलिस लाइन में श्रद्धांजली सभा का आयाेजन किया गया। एसपी शुभम आर्य ने भी एसआई के निधन पर शाेक जताया। वहीं बिहार पुलिस एसोसिएशन पटना के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान के सदस्य संजय कुमार सिंह ने शाेक जताया। उन्हाेंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पुलिस एसाेसिएशन के सदस्य उनके परिवार के साथ है।