इलाज कराने पहुंचा युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी, वाराणसी रेफर
बीआर दर्शन | बक्सर
जमीन विवाद के मामले में थाना पहुंचे युवक की पिटाई कथित रूप से पुलिस ने कर दी। युवक के कान से खुन बहने लगा। युवक इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा। इलाज करा स्कूटी से लाैट रहे युवक काे स्कार्पियाे ने टक्कर मार दी। गंभीर रुप से जख्मी युवक काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक काे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक साेनवर्षा गांव के अनुप साह के दरवाजे के सामने ही गांव के एक व्यक्ति के द्वारा चहारदिवारी निर्माण कराया जा रहा था। जिसे लेकर दाेनाें पक्षाें के बीच झगड़ा हाे गया। इसकी सूचना औद्याैगिक थाना पुलिस काे दी गई। डायल 112 की टीम माैके पर पहुंच दाेनाें पक्षाें काे थाना लेकर पहुंचा दी। आरोप है कि थाना पुलिस ने अनुप साह काे हिरासत में लेते हुए उनके पुत्र सुनील साह काे मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का कहना है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए उनके साथ मारपीट किया वहीं दूसरे पक्ष के लाेग पुलिस के द्वारा राेकने के बाद भी जमीन पर लगातार निर्माण कराया जा रहा था। उसे राेकने की बात कहने पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद युवक स्कूटी से घर लाैट रहा था। लाैटने के क्रम में युवक काे स्कार्पियाे ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा। जख्मी युवक काे गाेपालनगर चकिया के रहने वाले पृथ्वी कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जख्मी युवक काे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं औद्याैगिक थानाध्यक्ष ने थाना में मारपीट से इंकार कर दिया।