इटाढ़ी के बराहना में यूपी के अधेड़ को मारी गोली, हुआ रेफर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरहना गांव के समीप अज्ञात ने मारी गोली ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पहुंचाया अस्पताल
सदर अस्पताल में जख्मी से पूछताछ करती पुलिस
बीआर दर्शन। बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बराहना गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने यूपी के अधेड़ को गोली मार दी। अधेड़ जख्मी अवस्था में सड़क पर गिरा था। राहगिरो की सूचना पर इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के कासगंज जिला के सोमड़ी थाना के बस्तर गांव के रोहन लाल का 45 वर्षीय पुत्र महावीर अपने भगिने की नौकरी के लिए किसी को पैसा देने बरहना गांव के समीप किसी गांव में आया था। दो दिनों से वह उक्त गांव में अपने जानकार के घर रह रहा था। रविवार की शाम शौच के बहाने उक्त जानकार गांव के बाहर ले जाकर गोली मार दी। पुलिस जख्मी से उक्त जानकार के बारे में पूछताछ कर रही है। जख्मी पुलिस को जानकर का नाम और पता ठीक से नहीं बता पा रहा था। जख्मी ने पुलिस को बताया कि वह पहचान सकता है। जख्मी द्वारा ठीक ढंग से पहचान वाले के बारे में नहीं बता पाना पुलिस को मुश्किल में डाल रहा है। हालांकि पुलिस जख्मी से पूछताछ कर यूपी उसके परिवार को सूचना दे दिया है। अंचल निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि जख्मी ठीक ढंग से कुछ बता नहीं पा रहा है। जितनी जानकारी जख्मी ने दी है उसके आधार पर जांच किया जा रहा है। परिजनों के पहुंचने पर अधिक जानकारी मिल सकती है।
ढाई लाख रुपए लेकर आया था जख्मी
जख्मी ने पुलिस को बताया कि वह अपने भांजे की नौकरी के लिए ढाई लाख रुपए लेकर आया था। पैसा किसे देना था यह बताने में असमर्थ हो गया। पुलिस और अधिक जानकारी जुटाने की प्रयास कर रही है।