इजरी में युवक हत्याकांड में 4 लोगो एफआईआर दर्ज, एक गया जेल
पांच एकड़ भूमि पर कब्जा को लेकर चार साल चल रहा है विवाद वर्ष 2019 में भी हुई थी गोलीबारी, फुंक दिया गया था ट्रैक्टर
बीआर दर्शन। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी में सोमवार की देर शाम हुए युवक हत्याकांड में मृतक के चाचा ने एफआईआर दर्ज कराई है। चाचा आनन्द कुमार ने चार लोगो पर गोली मार हत्या करने का एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपी परशुराम पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस की टीम कैम्प कर रही है।
23 अप्रैल को दोनों पक्षों में हुआ था मारपीट
मुफस्सिल थाना से मिली जनकारी के अनुसार 23 अप्रैल को भी दोनो पक्षो में मारपीट हुआ था। जिसमें इलाहाबाद से चार दिन पहले गांव आया सतेंद्र यादव भी अपने परिजनों के तरफ बीच बचाव में खड़ा हो गया था। इस मारपीट के मामले में 23 अप्रैल को परशुराम पाठक द्वारा थाना को सूचना दिया गया था। उसके बाद 25 अप्रैल की देर शाम घर से सड़क की तरफ बाइक पर सवार होकर जा रहे सतेंद्र सिंह और प्रदीप यादव पर फ़ायरिंग कर दिया गया। जिसमें सतेंद्र सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रदीप यादव के बांए हांथ में एक गोली लग गई जिनका उपचार के बाद स्थिति सामान्य है। वही मृतक सतेंद्र यादव के पत्नी और माता का रो -रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि एक आरोपी को हथियार और कारतुस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है।