आरपीएफ ने स्टेशन से चोरी के मोबाइल के साथ तीन चोर को किया गिरफ्तार
बीआर दर्शन। बक्सर
आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर आरपीएफ बक्सर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत तीन मोबाइल चोर पकड़े गए। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद कार्रवाई के लिए तीनों को जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की रात रात में गश्ती के दौरान तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में स्टेशन परिसर से बाहर तेज गति में निकलते देखा गया। तीनों को घेर कर जब बक्सर रेलवे स्टेशन के पावर हाउस के पास रोककर उनकी तलाशी ली गई तो तीनों के पास से एक – एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। चोरों ने यात्रियों से विभिन्न ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के राजू कुमार और विकाश कुमार के साथ रघुनाथपुर के छोटू मंसूरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपी मोबाइल चोरों को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।