आपसी विवाद में भाई ने भाई काे मारा चाकू, जांच में जुटी पुलिस

बीआर दर्शन | बक्सर
सिकराैल थाना क्षेत्र में आपसी विवाद काे लेकर साेमवार की सुबह दाे भाईयाें के बीच मारपीट हाे गई। मारपीट के दाैरान चाकू जैसे धारदार हथियार से एक युवक जख्मी हाे गया। जख्मी काे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस काे दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बेलांव गांव के बबन यादव के पुत्र नेउर यादव और विनाेद यादव के बीच आपसी विवाद काे लेकर मारपीट हाे गई। कहा जा रहा है कि मारपीट के दाैैरान चाकू लगने से नेउर यादव जख्मी हाे गया। जख्मी काे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया। परिजनाें द्वारा घटना की सूचना पुलिस काे दी गई। मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना की जांच में जुट गई। सिकराैल थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आपसी विवाद काे लेकर दाे पक्षाें में मारपीट की सूचना मिली है। मारपीट के दाैरान एक युवक के जख्मी हाेने की जानकारी मिली है।अभी तक किसी पक्ष के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद जांच की जाएगी। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।