आठ दिन से गायब मजदूर का रेलवे ट्रैक के समीप मिला शव, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप
बीआर दर्शन | बक्सर
चौसा नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार के मजदूर का शव एक सप्ताह के बाद घर से एक किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास झाड़ी से बरामद हुआ है। युवक के शव को देखने से पता चल रहा है की मौत दो चार दिन पहले हुआ है। परिजनो ने कपड़े से मृतक का पहचान कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताया जा रहा है कि ट्रेन गिरकर मजदूर की मौत हो गई है। घटना के बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनो द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस पर गुमशुदगी का रिपाेर्ट दर्ज नहीं करने का आराेप लगाया गया।
16 सितंबर को घर निकला था युवक, 24 काे रेलवे किनारे मिला शव चाैसा:
नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार के माे. ईशू का पुत्र माेहम्मद सलीम 35 वर्ष गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। युवक की मां राजीदन खातून ने बताया कि सलीम 16 सितंबर की शाम घर पर मुर्गा लेकर आया और बनाने की की बात कह घर से घुमने के लिए निकल गया। देर रात तक सलीम नही लौटा तो चिंता होने लगी। आसपास सभी जगह पूछ- ताछ किए जाने के बाद भी कहीं पता नही लगा। मंगलवार काे रेलवे लाइन के पास शव मिलने की सूचना पर पहुंचे तो कपड़ा से पहचान हुई कि मृतक सलीम था।
मृतक की पत्नी रूबी खातून ने बताया कि उनके पति के गायब होने पर काफी ढूंढने का प्रयास किया गया। खाेजबीन के बाद नही मिले तो मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की रिपाेर्ट दर्ज कराने पहुंची। थाना में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियाें ने कहा कि किसी से आवेदन लिखवाकर लाईये। किसी ने आवेदन नहीं लिखा। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि गायब युवक का आधार कार्ड जरुरी है। आधार कार्ड पहले से गुम हाेने की बात पुलिस काे बताई ताे गुस्साये पुलिस वाले ने वगैर रिपाेर्ट दर्ज किए ही थाना से भगा दिये। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चौसा स्टेशन के पास झाड़ी में शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्ट्या यहीं लग रहा है की ट्रेन एक्सीडेंट है। देखने से यही लगा की यह घटना 6- 7 दिन पहले की है शव पूरी तरह से सड़ गया था। परिजनो ने कपड़े से पहचान किया है। पुलिस इसमें आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं एफआईआर नहीं लिखे जाने के मामले को इंकार कर दिया।