आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत, मचा काेहराम

बीआर दर्शन | बक्सर
मंगलवार की सुबह अचानक आई तेज आंधी और बारिश के दाैरान नावानगर थाना क्षेत्र के चनवथ गांव में अाकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में काेहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की अहले सुबह जिला में तेज आंधी के साथ बारिश हाे रही थी। उसी दाैरान नावानगर थाना क्षेत्र के चनवथ गांव के 52 वर्षीय किसान चंद्रशेखर सिंह यादव खेताें के तरफ टहलने निकले थे। उसी दाैरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। किसान बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे। आकाशीय बिजली के चपेट में किसान आ गए। किसान की माैत माैके पर ही हाे गई। ग्रामीणाें ने इसकी सूचना नावानगर थाना पुलिस काे दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।