अस्पताल में अपराध की याेजना बना रहें हथियार के साथ पांच गिरफ्तार, शराब बरामद
बीआर दर्शन | बक्सर
अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम, देशी कट्टा व कारतूस के साथ पांच गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी काे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियाें के अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
एसपी शुभम आर्या ने प्रेस काे संबाेधित करते हुए बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि पीसी काॅलेज के समीप स्थित बुटनी देवी के घर यादव पैलेस में स्थित मां बाल शारदा हाॅस्पीटल में अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इस दाैरान माैके से एक नाबालिग समेत पांच युवकाें काे गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देसी कट्टा, दाे कारतुस और 1.83 लीटर शराब बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल की आड़ में शराब का अवैध धंधा किया जा रहा था। छापेमारी के दाैरान जिला के सिकरौल थाना क्षेत्र के बिक्रम इंग्लिश गांव के श्री भगवान सिंह के पुत्र राजकुमार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मलिकौन्धा के ठाकुर प्रसाद सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार यादव, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव के मुन्ना सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, नटवार थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के ठाकुर प्रसाद सिंह के पुत्र चंदेल लाल कुमार एवं भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसूढ़ी गांव का एक नाबालिग था। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी, विकास कुमार, चंदन यादव के साथ पुलिस बल के जवान थे।
पूर्व में भी निजी क्लिनिक से बरामद हाे चुका है शराब:
पूर्व में भी शहर के एक निजी क्लिनिक में पुलिस ने शराब बरामद किया था। पुलिस ने चरित्रवन स्थित शील हाॅस्पीटल में छापेमारी कर करीब आठ बाेतल शराब के साथ दाे लाेगाें काे गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।