अश्लील गाना गाने वाला गायक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
गृह विभाग के निर्देश पर बक्सर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई गंदा गाना गाने वाले गायक को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
बीआर दर्शन। बक्सर
गृह विभाग के निर्देश पर अश्लील गाना गाने वाले एक भोजपुरी गायक को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गायक से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।
एसपी मनीष कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि गृह विभाग के द्वारा अश्लील गाना गाने या सोशल मीडिया पर अपलोड करने और बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश मिला था। विभाग के द्वारा निर्देश मिलने के बाद स्थानीय पुलिस सचेत हो गई। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अश्लील गाना अपलोड किया गया। पुलिस ने मामले की जांच किया तो गायक सिमरी थाना क्षेत्र के अहमद रजा के रुप में पहचान हुई। तत्काल सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सिमरी पुलिस ने तत्काल गायक अहमद रजा के खिलाफ सिमरी थाना में एफआईआर कर गायक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गायक से गाना के बारे में पूछताछ किया गया। गाना किस स्टुडियो में रिकार्ड हुआ और पुरी टीम के बारे में पूछताछ किया गया। पुलिस ने अश्लील गाना गाने के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि अश्लील गाना गाने, बजाने और तेज अवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के द्वारा अश्लील गाना गाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
पुलिस के कदम को मिली सराहना
अश्लील गाना गाने वाले के खिलाफ बक्सर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने काफी सराहना किया। स्थानीय मदन प्रसाद, सुरेश कुमार, मंटु कुमार ने बताया कि अश्लील गाना से समाज में बुरा प्रभाव पड़ रहा था। प्रशासन को काफी पहले ही इस तरह के कदम उठाने चाहिए थे। प्रशासन के कार्रवाई के बाद अश्लील गाना गाने वाले और बजाने वालों में कानून का डर बना रहेगा।