CRIME
अल्पावास गृह में किशोरी ने खाया जहरीला दवा, अस्पताल में भर्ती
बीआर दर्शन। बक्सर
बक्सर जिले के अल्पवास गृह में रह रही एक किशोरी ने जहरीला दवा खा लिया। जहरीला दवा खाने से किशोरी की हालत खराब हो गई। अल्पावास गृह के कर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। जहरीली दवा खाने की सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा और मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी जांच करने अल्पवास गृह पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है कि किशोरी कैसे क्या खाई। उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि किशोरी छह जुन को कोर्ट के आदेश पर अल्पावास गृह में रखा गया था।