OTHERS

अलग-अलग सड़क दुघर्टना में युवक समेत दो की मौत, ट्रक जब्त 

कृष्णाब्रह्म थाना के लेवाड़ गांव के समीप ट्रक ने बाइक सवार को कुचला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघरवा गांव में ट्रैक्टर के चपेट में आया किशोर 

 

बीआर दर्शन | बक्सर

शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुघर्टना में एक युवक और एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के समीप सुबह 9:30 बजे के करीब एनएच 922 पर सड़क दुघर्टना हुई। जिसमे छोटका ढ़काईच गांव निवासी महेश शर्मा (28) पिता तारकेश्वर शर्मा की मौत हो गई। घटना के बाद गैस से भरा ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया। मृतक युवक गांव से बक्सर की तरफ जा रहा था जबकि ट्रक भी उसी लाइन पर बक्सर से पटना की तरफ तेजी से जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने गश्ती टीम को भेजकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शुक्रवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघरवा गांव में अवधेश खरवार का पुत्र विक्की कुमार उर्फ मनीष खरवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। किशाेर काे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दाैरान किशाेर की माैत सदर अस्पताल में हाे गई। घटना के बाद परिवार में काेहराम मच गया। परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। मृतक किशाेर दाे भाईयाें में छाेटा था। मृतक के पिता ठेला पर चाट- पानीपुरी बेच अपने परिवार का पालन करते है। परिजनाें ने ट्रैक्टर चालक के बारे में पुलिस को बताया। ट्रैक्टर चालक भी स्थानीय गांव का ही रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button