अरियांव में क्रिकेट खेल रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
गांव के बाहर मैदान में दोस्तों के साथ खेल रहा था क्रिकेट अपराधियों ने सीने में मारी गोली, ग्रामीणों में आक्रोश

बीआर दर्शन। बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में क्रिकेट खेल रहे युवक को गोली मार दी। युवक को ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से मांगी कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक अरियांव गांव के अमरेश कुमार सिंह का पुत्र चंदन कुमार अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। उसी दौरान चार चक्का वाहन पर सवार अपराधियों ने मौके पर पहुंच युवक को गोली मार दी। हालांकि युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी लेकिन ग्रामीण युवक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण घटना को लेकर आक्रोश में दिखे। बताया जाता है कि मृतक युवक दो भाई हैं। मृतक के पिता खेती करते हैं। मृतक युवक काफी शरीफ बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। घटना के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंचीं हुई है।