अमृत भारत एक्सप्रेस से समान चोरी करने वाले कबाड़ी दूकानदार समेत दो गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
अमृत भारत एक्सप्रेस में रेल संपत्ति की चोरी करने वाले कबाड़ी दूकानदार समेत दो को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के बाद आरपीएफ ने जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस से समान चोरी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर आरपीएफ पोस्ट बक्सर की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चोरी में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर शांति नगर स्थित कबाड़ी की दुकान में छापेमारी किया गया तथा चोरी किए गए रेलवे संपत्ति को बरामद किया गया। आरपीएफ टीम ने किला मैदान निवासी स्व. मंटू पांडेय के पुत्र सागर पांडेय और शांतिनगर के स्व. सराजुल अंसारी के पुत्र सोनु अंसारी को गिरफ्तार किया गया।
दोनों गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट बक्सर में मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए दोनों को जेल भेज दिया।