अपराध काे अंजाम देने की नीयत से जुटे दाे अपराधी गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव अनुमंडल के साेनवर्षा ओपी क्षेत्र के पिपराढ़ गांव के समीप हथियार के साथ दाे अपराधियाें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस अपराधियाें से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि साेनवर्षा ओपी पुलिस काे मंगलवार की शाम सूचना मिली कि हथियार के साथ दाे अपराधी अपराधिक वारदात काे अंजाम देने के नीयत से काली मंदिर के समीप जुटे हुए है। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अाफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी किया गया। छापेमारी में पिपराढ़ गांव के समीप काली मंदिर के पास से दाे युवकाें काे संदिग्ध अवस्था में देखा गया। दाेनाें काे तत्काल पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देसी पिस्टल और तीन गाेली बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल दाेनाें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पिपराढ़ गांव के स्व. शिवजी राम के पुत्र सचिन कुमार और किशुन राम के पुत्र नीतीश कुमार काे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में साेनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी, डीआईयू के युसूफ अंसारी, संजय पासवान, वशिष्ठ राय के साथ पुलिस बल के जवान माैजूद थे। बता दें कि बक्सर पुलिस ने लगातार हथियार के साथ अपराधियाें काे गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। बक्सर पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर चार देसी पिस्टल के साथ छह अपराधियाें काे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।