अपराधिक वारदात को अंजाम देने शाहपुर से पहुंचे थे नैनीजोर
बीआर दर्शन। बक्सर
नैनीजोर ओपी क्षेत्र के महुआर गांव से गिरफ्तार दोनों अपराधी वारदात को अंजाम देने की नीयत से पहुंचे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने दो कट्टा, पांच कारतुस और एक मोबाइल बरामद किया था।
डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि महुआर गांव के उमाशंकर सिंह के घर में हथियार के साथ कुछ अपराधी पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही नैनीजोर ओपी प्रभारी फिरोज आलम के साथ सुबोध कुमार और हरिचरण राम के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान मौके से भोजपुर जिले के धोबहा थाना के हेमन्तपुर गांव के अंकित कुमार और उदवंतनगर थाना के विशनपुरा गांव के मुकेश कुमार को पकड़ा गया। इनके पास से दो कट्टा और पांच कारतुस बरामद किया गया। दोनों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस को अनुमान है कि दोनों शराब के धंधे से जुड़े हुए हों सकते हैं। पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों घर की साफ-सफाई के नाम पर शरण लिए हुए थे।