अपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे दो गिरफ्तार, कट्टा बरामद
सोमवार की देर रात यूपी से बाइक से आ रहे थे अपराधी उत्पाद चेकपोस्ट पर पुलिस को देख बाइक हुई अनियंत्रित
बीआर दर्शन। बक्सर
अपराधिक वारदात को अंजाम देने निकले दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया। इनके पास से एक बाइक और कट्टा बरामद किया गया है।
उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की चौसा चेकपोस्ट पर रात्रि में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा था। यूपी से आने वाले वाहनों तथा लोगों की जांच की जा रही थी। इसी बीच रात तकरीबन 1:30 बजे उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक प्रवेश करते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह तेजी से बाइक लेकर भागने लगे। भागने के क्रम में बाइक उत्पाद पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों पैदल भागने लगे। पुलिस ने तीनों युवकों को खदेड़ा तो तीनों भागते हुए बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग अवस्थित रेलवे फाटक के समीप पहुंच गए। उत्पाद पुलिस की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की भोला डेरा गांव निवासी सुभाष यादव के पुत्र 19 वर्षीय पवन कुमार तथा सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव निवासी शिवनारायण यादव के 18 वर्षीय पुत्र रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका तीसरा साथी भागने में सफल रहा। दुर्घटनास्थल पर युवकों के पास से गिरा कट्टा और बाइक पुलिस ने जब्त कर लिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इनमें से एक पूर्व में भी जेल जा चुका है।