अधिवक्ता के निधन पर कल काेर्ट में रहेगा नाे-वर्क, पटना में वकील की हत्या पर जताया शाेक

बीआर दर्शन | बक्सर
व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता बबन सिंह चाैहान के आकस्मिक निधन पर जिले के अधिवक्ताओं में शाेक की लहर दाैड़ गई। अधिवक्ता संघ के महासचिव विंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने मंगलवार काे काेर्ट में नाे-वर्क की जानकारी दी। मंगलवार काे व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अपने काे न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे।
महासचिव ने बताया कि अधिवक्ता के निधन पर संघ ने गहरा शाेक जताया है। मृतक अधिवक्ता बबन सिंह चाैहान सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव के रहने वाले है। वहीं इस दाैरान पटना में हुए एक अधिवक्ता की हत्या पर गहरा राेष जताया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने शाेक जताते हुए सरकार से अधिवक्ता प्राेटेक्शन एक्ट, मृतक अधिवक्ता के आश्रिताें काे 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी की मांग की। माैके पर अधिवक्ता मनाेज प्रधान, बरमेश्वर सिंह, रामकिशून चाैबे, शाेषनाथ सिंह, सुजित कुमार समेत अन्य अधिवक्ता थे।