अज्ञात वाहन के टक्कर से नहर में पलटी टेम्पो, चालक की मौत
धनसोई थाना क्षेत्र के परसदा से जलहरा लौट रहा था चालक रसेन गांव के समीप हुआ हादसा, पानी में डुबने से हुई मौत
बीआर दर्शन। बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से टेम्पो नहर में पलट गई। घटना में टेम्पो चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जलहरा गांव के चंद्रमा चौधरी के पुत्र जयराम चौधरी अपनी बहन के घर परसदा से अपना टेम्पो लेकर लौट रहा था। रसेन-कौवा खोच नहर मार्ग पर रसेन गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर से चालक टेम्पो समेत नहर में जा गिरा। जब तक लोग मौके पर पहुंचे चालक की मौत पानी में डुबने से हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पानी से निकाल पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। राजपुर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ कर वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।