हास्टल से गायब छात्र 24 घंटे में जमानियां से बरामद, काेर्ट में किया गया प्रस्तुत
बीआर दर्शन | बक्सर
अहिराैली स्थित बांध स्थित निजी स्कूल के हास्टल से गायब छात्र गुरुवार काे जमानिया से बरामद हाे गया। छात्र काे पुलिस ने काेर्ट के आदेश पर सकुशल परिजनाें काे साैंप दिया। छात्र के मिलने के बाद परिजनाें ने पुलिस के प्रति आभार जताया।
यूपी के गाजीपुर जिला के डुमरी गांव के संजय राय के पुत्र राज राय और उदित राय अहिराैली स्थित एक निजी स्कूल के हाॅस्टल में रहते थे। बुधवार काे स्कूल से आने के बाद छात्र राज राय गायब हाे गया था। छात्र के गायब हाेने के बाद उसके अपहरण हाेने की आशंका जताते हुए पुलिस काे सूचना दी गई थी। छात्र के गायब हाेने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हाे गई। पुलिस छात्र के दाेस्ताें से पूछताछ के बाद जांच शुरु कर दी। छात्र काे औद्योगिक थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर यूपी के जमानिया से बरामद कर लिया। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि छात्र काे काेर्ट के आदेश पर परिजनाें काे साैंप दिया।
घर जाने के दाैरान भटक गया था छात्र: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र स्कूल से घर जाने के लिए निकल गया। छात्र पैदल ही गाेलम्बर पहुंचा, जहां से आटो पकड़ ज्याेति चाैक पहुंचा था। ज्याेति चाैक से छात्र स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर पटना के तरफ जाने वाली पैसेंजर में सवार हाे गया। छात्र ट्रेन से फतुहा पहुंच गया। फतुहा से ट्रेन जब वापस लाैटी ताे उसी ट्रेन में सवार हाे गया। इसके बाद छात्र भटक कर मुगलसराय पहुंच गया। जहां पर लाेगाें से पूछताछ कर दुबारा उसी ट्रेन में सवार हाे गया। छात्र ने ट्रेन में सवार किसी यात्री से मदद मांग अपने घरवालाें काे फाेन किया। फाेन करते ही पुलिस अलर्ट हाे गई। पुलिस ने तत्काल लाेकेशन के आधार पर छात्र काे जमानिया में बरामद कर लिया।