हरिकिशुनपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दुधमुंहे बच्चे की मौत
बीआर दर्शन | बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव के महा दलितटोले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से झुलस कर एक चार माह के नवजात बच्चे की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है जबकि पीड़ित परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिकिशुनपुर गांव के मुटन राम उर्फ सीताराम राम काम करने के लिए सुबह-सुबह घर से निकल गए। उनकी पत्नी कंचन देवी अपने चार महीने के बच्चे को कमरे में सुलाकर आंगन में खाना बना रही थी। इसी दौरान, अचानक शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी की वजह से कमरे में आग लग गयी। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। कमरे में रखे सामान समेत पलंग पर सो रहा चार माह का मासूम भी इस आग की चपेट में आ गया। मां कंचन देवी ने आग की लपटें देख कर बचाने का प्रयास किया, परंतु जब तक वह समझ पाती और अंदर पहुंच पाती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार कमजोर आर्थिक स्थिति वाला है और इस हादसे से उनके पास कुछ भी नहीं बचा है।
मामले में औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। प्रथम दृष्ट्या हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।