फोन पर हुआ प्यार, शादी के नाम पर आरोपी ने किया यौन शोषण

बीआर दर्शन | बक्सर
शादी के नाम पर यौन शोषण मामले में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव के विमलेश कुमार यादव का फोन के माध्यम से एक वर्ष पूर्व ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एक युवती से संपर्क हुआ। फोन से संपर्क के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बढ़ गया। दोनों शादी का फैसला करते हुए शारीरिक संबंध भी बन गया। इसी बीच युवक ने शादी से इंकार कर दिया । युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने महिला थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का एफआईआर दर्ज कराई। महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी ने बताया मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




