तेजाब कांड : दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर, तीन गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार को दोपहर मुखबिरी के शक में दो पक्षों में हुए भिड़ंत के बाद तेजाब कांड में दोनों पक्षों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया।



शहर के सिविल लाइन मोहल्ले में सतीश वर्मा सोने चांदी की दुकान चलाते हैं। सोमवार को टाउन थाना पुलिस उनके दुकान के पास गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देख आपराधिक तत्व उस समय भाग निकले थे। बताया जा रहा है की आपराधिक तत्व दुकानदार को मुखबीर समझ उनसे लड़ाई करने मंगलवार को पहुंच गए। सुबह में दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हुआ जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी। मंगलवार को हुए गाली गलौज की सूचना पुलिस को देने से गुस्साए अपराधिक तत्व दुबारा दोपहर में दुकान पर पहुंच गए। अपराधिक तत्वों ने दुकानदार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने एसिड से अटैक कर दिया। एसिड के चपेट महीने से मारपीट करने पहुंचे युवकों में से एक बिट्टू रजक और दुकानदार परिवार का एक लड़का माही वर्मा के साथ आदित्य सिंह और राज चौहान जख्मी हो गए। चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर एसिड फेंकने का आरोप लगा रहे थे। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में माही वर्मा, प्रेम रजक और राजा को गिरफ्तार कर लिया। टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।




