स्वर्ण दुकान में चोरी का प्रयास, अपराधियों के गोलीबारी से गांव में दहशत

बीआर दर्शन | बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में सोमवार की रात चोरी में विफल अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। हालांकि ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक चोर को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोर को पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब दो बजे चोर जमुआंव गांव निवासी श्याम नारायण सेठ की दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों ने देखा तो हल्ला करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर चोरों ने बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे कुछ देर के लिए गांव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाया और एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। बाद में उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से पकड़े गए घायल आरोपी को अपने साथ ले जाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के धनपुरा गांव निवासी किशन लाल के 61 वर्षीय पुत्र राम सिंह है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ पांच और साथी भी थे, जो सभी भाग निकले। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और खाली खोखे बरामद किए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, दुकान में चोरी करने पहुंचे अपराधियों की संख्या 8 से 10 के बीच थी। चार से पांच चोर दुकान के भीतर घुसे थे जबकि अन्य बाहर निगरानी में खड़े थे। ग्रामीणों का दावा है कि चार से पांच राउंड फायरिंग की गई। चर्चा था कि घटना में गोली लगने से एक चोर भी जख्मी हुआ था जिसे उसके साथी अपने साथ लेकर भाग निकले।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मौके पर से अन्य आपराधिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं और फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।