स्कूल में शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता करने वाले समेत दाे गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
स्कूल में प्रवेश कर शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी करने के आरोपित युवक काे राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक अन्य युवक काे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के गाेसाईपुर गांव के कृष्ण चाैबे का पुत्र श्याम चाैबे स्थानीय स्कूल में जाकर शिक्षकाें और शिक्षिकाओं काे परेशान करता था। युवक शिक्षकाें के साथ अभद्र व्यवहार और शिक्षिकाओं के साथ छेड़खानी करता था। घटना काे लेकर स्थानीय स्तर पर भी सलटाने का प्रयास किया गया। हालांकि युवक के व्यवहार में काेई बदलाव नहीं आया। 18 जुलाई काे युवक शराब के नशे में स्कूल में प्रवेश कर शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए शिक्षकाें से रंगदारी की मांग करने लगा। युवक के व्यवहार से परेशान शिक्षकाें ने राजपुर थाना पहुंच उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस ने युवक काे शनिवार की शाम गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे भाेजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के स्व. रघुनाथ ओझा के पुत्र उधारी ओझा काे गिरफ्तार कर लिया। राजपुर थानाध्यक्ष संताेष कुमार ने बताया कि आराेपित युवक स्कूल में प्रवेश कर शिक्षकाें और शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यहार करता था। युवक काे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।