आरपीएफ ने पेश की मानवता का मिशाल, बुजूर्ग दंपति को रेलवे ट्रैक से निकाला

बीआर दर्शन | बक्सर
आरपीएफ ने शुक्रवार को मनावता की मिशाल पेश किया। रेलवे पटरी पर फंदे वृद्ध दंपत्ति को कंधे पर उठाकर सुरक्षित प्लेटफार्म तक पहुंचाया। बुजूर्ग दंपत्ति के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने आरपीएफ के कार्यो की सराहना किया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो पर पहुंची थी। ट्रेन में काफी भींड़ होने के कारण सफर कर एक वृद्ध दंपत्ति प्लेटफार्म के उलटी साइड में रेलवे ट्रैक पर उतर गए। ट्रेन के आगे निकल जाने के बाद वृद्ध दंपत्ति रेलवे ट्रैक के बीच में फंस गए थे। आरपीएफ की गश्ती टीम ने वृद्ध दंपत्ति को रेलवे ट्रैक पर फंसा देखा तो तत्काल मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ पोस्ट पर तैनात एएसआई सुनील कुमार ने बुजूर्ग महिला को कंधे पर उठाकर प्लेटफार्म तक पहुंचाया। अन्य जवानों ने उसके पति को बांह पकड़कर प्लेटफार्म पर पहुंचाया। जवानों के सहायता से प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद बुजूर्ग दंपत्ति ले उन्हें काफी आशीर्वाद दिया। वहीं आरपीएफ के कार्यो की सराहना मौके पर माैजूद यात्रियों ने किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आरपीएफ रेलवे की सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी जबाबदेह है। एएसआई के मानवता भरे कदम से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।