स्कूल जा रही छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने किया सामुहिक दुष्कर्म
स्कूल जाने के दौरान जबरन बाइक पर बैठा कर ले गये आरोपी
बीआर दर्शन। बक्सर
कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा से पूछताछ के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे स्कूल जा रही थी। उसी दौरान उसके ही गांव के दो युवक राहुल कुमार और सुंदरम ने जबरन उसे बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद गांव से बाहर बधार में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद रोते हुए पीड़िता ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी को दी गई। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ, कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर सहित महिला पुलिस बल मौके पर पहुंची। पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया। डुमरांव एसडीपीओ ने कहा कि आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।