स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार सीएसपी संचालक की मौत
केसठ से मलियाबाग जाने के दौरान परमडीह पुल के पास हुई घटना सीएसपी संचालक की मौके पर हुई मौत, भाई हुआ जख्मी
बीआर दर्शन। बक्सर
नावानगर थाना क्षेत्र के परमडीह पुल के समीप एक अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार सीएसपी संचालक की मौत हो गई। घटना में उनके साथ बाइक पर सवार छोटा भाई जख्मी हो गया। जख्मी का आरा के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मृतक केसठ गांव निवासी थे और गांव ही में सीएसपी का संचालन करते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक केसठ गांव के काशीनाथ सिंह के 40 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू अपने 28 वर्षीय भाई रामबाबू के साथ बाइक पर सवार होकर डुमरांव राजवाहा नहर मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 होते हुए मलियाबाग जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक राजवाहा मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची एक तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कि दोनों भाई उछल कर कर सड़क पर जा गिरे। इस दुर्घटना में श्याम बाबू को सिर में गंभीर चोट लगी वही रामबाबू के भी छाती और चेहरे पर चोटें आईं। चोट गंभीर होने की वजह से श्याम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि कर दी। बाद में पुलिस के द्वारा उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उनके छोटे भाई का फिलहाल आरा में इलाज चल रहा है। श्याम बाबू के दो पुत्र हैं जिनके सिर असमय पिता का साया उठ गया।
नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल घायल को बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी। इस कारण उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। ऐसा नहीं होता तो उनकी जान तो बताई जा सकती थी। मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।