OTHERS

हलवाई के खाते में आए 600 करोड़, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

 

 

बीआर दर्शन | बक्सर

तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शनिवार हलवाई के खाते में करोड़ों रुपए आ गए। हलवाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। बैंक ने खाते को फ्रिज कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के जितेंद्र साह, जो गांव में एक छोटी दुकान चलाते हैं और लगन के मौसम में खाना बनाने का काम करते हैं। शनिवार की सुबह अपनी खराब पड़ी बाइक बनवाने के लिए 200 रुपये निकालने गांव के ही फिनो बैंक सीएसपी पर पहुंचे। उन्हें पता था कि खाते में सिर्फ 478 रुपये 20 पैसे हैं और उसी में से 200 रुपये निकालकर वे बाइक बनवा लेंगे।

लेकिन जैसे ही सीएसपी संचालक ने बैलेंस चेक किया, स्क्रीन पर दिखी रकम देखकर दोनों की आंखें फटी रह गईं, 600,00,00,478.20। पहले दोनों को लगा कि यह किसी सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी है। तीन-चार बार मैसेज और स्क्रीन को रीफ्रेश करने के बाद भी जब राशि वही रही, तब मामला संदिग्ध लगने लगा। इसके बाद सीएसपी संचालक ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए अकाउंट को फ्रिज करा दिया।

पूरे दिन ग्रामीणों से सलाह-मशविरा करने के बाद रविवार सुबह जितेंद्र साह सीधे तिलक राय के हाता थाना पहुंचे और सारी बात थानाध्यक्ष पूजा कुमारी को बताई। शुरुआत में पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ कि एक साधारण हलवाई के खाते में इतनी बड़ी राशि आ सकती है। लेकिन मैसेज और बैंक एंट्री की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसे साइबर थाना, बक्सर को सूचित कर दिया। इसके बाद साइबर पुलिस ने खाते को फ्रीज करते हुए तकनीकी जांच शुरू कर दी। तकनीकी गड़बड़ी व फिनो बैंक से ट्रांजैक्शन का स्रोत, भेजने वाले का खाता, आईपी एड्रेस और सर्वर लॉग आदि की जांच चल रही है।

बड़का राजपुर में यह घटना पिछले 24 घंटों का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है। लोग जितेंद्र के घर पहुंच रहे हैं, मोबाइल पर आए मैसेज की तस्वीरें देख रहे हैं। जितेंद्र स्वयं भी इस घटना से सहमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इतना पैसा देखकर तो अच्छा लगता है, लेकिन दिल डर से धड़कने लगता है कि कहीं कोई मुसीबत न आ जाए। इसीलिए मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। साइबर पुलिस ने जितेंद्र को फिलहाल हर अनजान कॉल, मैसेज या लिंक से दूर रहने की सलाह दी है। बैंक से पूरी लेनदेन रिपोर्ट, फंड का सोर्स और तकनीकी डेटा खंगाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button