सिकरौल में सड़क किनारे मिला यूपी के युवक का शव, लू लगने की आशंका
बीआर दर्शन | बक्सर
सिकराैल थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में सड़क मंगलवार काे एक युवक का शव मिला। ग्रामीणाें की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। युवक अपने एक दाेस्त से मिलने सिकराैल गांव आया था।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार काे सिकराैल थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव देखा गया। युवक का शव देखते ही आसपास के क्षेत्राें में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही सिकराैल पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की तलाशी ली ताे उसे आधार कार्ड मिला। आधार के मुताबिक मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के उदयपुर निवासी भगेलू प्रजापति के पुत्र अमरेश प्रजापति के रुप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनाें काे दी। सिकराैल थानाध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक सिकराैल में रहने वाले अपने एक दाेस्त से मिलने आया था। लाैटने के क्रम में लू लगने से युवक की माैत हाे गई। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया।