साेहनीपट्टी छात्रावास से गायब छात्र यूपी के मउ से सकुशल बरामद
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के साेहनीपट्टी स्थित छात्रावास से शनिवार काे गायब दाेनाें छात्र यूपी के मउ जिला से बरामद हाे गए। छात्राें काे काेर्ट के आदेश पर परिजनाें काे साैंप दिया गया। बच्चाें के मिलने के बाद परिजन और काेचिंग संचालक ने पुलिस के प्रति आभार जताया।
मिली जानकारी के मुताबिक बगेन गाेला थाना क्षेत्र के कैथी गांव के अरविंद कुमार सिंह साेहनीपट्टी में सैनिक ट्यूटाेरियल छात्रावास का संचालन करते हैं। छात्रावास में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कवलपाेखर गांव के अशाेक कुमार सिंह के पुत्र अश्वनी कुमार और बगेन गाेला थाना क्षेत्र के धराैली गांव के गणेश यादव के पुत्र अमृत यादव पिछले दाे वर्षाें से उक्त छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे। शनिवार की सुबह से दाेनाें बच्चे छात्रावास से अचानक गायब हाे गए थे। छात्रावास संचालक ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी बीच पुलिस काे सूचना मिली की दाे बच्चे गाेलम्बर से यूपी के तरफ जाते हुए दिखे है। पुलिस गाेलम्बर और भराैली में लगे सीसीटीवी की फुटेज और लाेगाें से पूछताछ किया। पूछताछ के आधार पर पुलिस यूपी के मउ पहुंच गई। जहां पर दाेनाें बच्चाें काे सड़क पर भटकते हुए पाया गया। दाेनाें बच्चाें काे स्थानीय पुलिस के मदद से टाउन थाना में तैनात एसआई दिलीप यादव ने बरामद किया। पुलिस ने बच्चाें काे काेर्ट के आदेश पर परिजनाें के हवाले कर दिया।