सामुहिक रूप से धर्म परिवर्तन कराने का आया मामला, हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर में कथित तौर पर मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है। सिमरी प्रखंड के गंगा किनारे काफी संख्या में लोगों को लाया गया। गंगा नदी में धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा था। धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलते ही कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच सभी को थाना लेकर पहुंची। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है। हालांकि कि मामले को लेकर डुमरांव एसडीएम और एसडीपीओ सिमरी थाना पहुंच जांच में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सिमरी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया। कहा जा रहा है कि एक चर्च के कुछ लोगों के द्वारा गुरुवार को करीब 50-60 की संख्या में ग्रामीणों को लेकर गंगा किनारे पहुंचे थे। चर्च के सदस्यों के द्वारा गंगा नदी में स्नान कराने के साथ धर्म परिवर्तन कराने जैसा कार्य कर रहे थे। महिलाओं के मांग का सिंदूर धुलवाने के साथ पुरुषों को भी अपने रिवाज के तहत कार्य करा रहे थे।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध किया और तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही इस पूरे मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत भी दी है। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों के मुताबिक सिमरी प्रखंड इलाके के नागपुर गंगा घाट पर करीब 50-60 लोगों को एक साथ स्नान कराते हुए महिलाओं के सिंदूर को अपने हाथों से धोकर धर्म परिवर्तन कर प्रभु यीशु का लॉकेट पहनाया जा रहा था। ग्रामीणों को पैसे और स्वस्थ करने का लालच देकर लाया गया था।
सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मामले में वरीय अधिकारी जांच कर रहे हैं। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।