सांसद के नेतृत्व में उर्जा सचिव से मिले प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल

बीआर दर्शन | बक्सर
प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में भारत सरकार के उर्जा सचिव पंकज अग्रवाल से मिला। उर्जा सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित किसानों, मजदूरों एवं पौनी वगैरह को कानून सम्मत उन सारे देनदारीयों का भुगतान होगा। जिसमें किसानों को RG के तहत पांच लाख रुपया तथा मजदुर एवं पौनी को 750 दिनों का मजदूरी शामिल है।
प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मांगों को रखा। प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार हासिल करना चाहेंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उनकी नियुक्ति की मांग रखी जिसे पूरा करने का आश्वासन उर्जा सचिव ने दिया।
ऊर्जा सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को यह भी आश्वासन दिया की फसल मुआवजा वार्षिकी (एन्युटी) का भुगतान एनटीपीसी नबीनगर के तर्ज पर चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित किसानों को भी दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित किसान खेतिहर मजदूरों के अन्य मांगों को भी रखा।
प्रतिनिधि मंडल में सांसद सुधाकर सिंह के अतिरिक्त भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार, बिहार राज्य दुग्ध उत्पादक संघ के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, प्रभावित किसान खेतीहर मजदूर मोर्चा चौसा के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह यादव, महासचिव बृजेश राय एवं मीडिया प्रभारी मुन्ना तिवारी शामिल रहे।