सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
बीआर दर्शन | बक्सर
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या भारती विद्यालय द्वारा शहर के रामरेखा घाट पर संचालित सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में सम्मान समाराेह का आयाेजन किया गया। स्कूल में मां सरस्वती के पूजन-अर्चन और प्रसाद वितरण के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के स्नेहिल आह्वान पर किया गया। स्कूल के छात्राें के द्वारा विद्यालय में पूजन किया गया।
यह सम्मान समारोह बिहार हिंदी सहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर पटना के सम्मेलन सभागार में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य उमेश कुमार पाठक ”रवि” को हिंदी-रत्न अलंकरण सम्मान मिलने पर हुआ। उन्हें विगत वर्षों में देश के विभिन्न भागों में प्राप्त दर्जनों सम्मानों के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। प्रांतीय संघ कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सह प्रांतीय सत्संग सह प्रमुख कन्हैया पाठक और सचिव राजेश प्रताप सिंह के द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के बाद विद्यालय की शिक्षिका विनीता जायसवाल को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार देकर विद्यालय परिवार द्वारा आदर सहित सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्य परिवार द्वारा उनकी सफल सेवा को याद किया गया। इस दाैरान अतिथियाें ने समाराेह काे संबाेधित किया। समारोह का कुशल संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य जैनेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने दिया।