सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ
बीआर दर्शन। बक्सर
मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का उदघाटन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलेगा।
डीएम ने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इसके लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में 0-5 साल तक वैसे बच्चे जो टीकाकरण से वंचित है या उनका कोई टीका छूट गया है, झुग्गी- झोपड़ी, स्लम क्षेत्र के बच्चे एवं खसरा-रूबेला प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करना इस अभियान का लक्ष्य है। इस अभियान में कुल 844 सत्रों को संचालित किया जाएगा। आज जिले में शत प्रतिशत सत्र संचालित किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार, यूनिसेफ से शगुफ्ता जमील, प्रिंस सिंह थे।