संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, आरोपी पति गिरफ्तार
बीआर दर्शन । बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना को लेकर मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर के इस्माइलपुर निवासी शर्मा यादव की बेटी मनीषा कुमारी की शादी है वर्ष 2021 में मुफस्सिल थाना के करहंसी निवासी मन्नारायण यादव के बेटे ब्रजेश यादव उर्फ बुधिराम यादव के साथ हुई थी। हालांकि, कुछ दिनों से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बाद में मनीषा के ससुराल वालों ने दहेज में बाइक व सोने की चेन को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसको लेकर रविवार की देर शाम विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। जबकि, इस घटना की सूचना दी गई कि उसने फांसी लगी ली है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन झा से बात किया गया, तो उन्होंने कहा कि पति को त्वरित करवाई करते हुए गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है।