अवैध हथियार से फायरिंग कर सोशल मीडिया पर बना रहा था भौकाल, पुलिस ने भेजा जेल

बीआर दर्शन | बक्सर
सोशल मीडिया पर पिस्टल से फायरिंग करते हुए भौकाल बना रहे एक युवक का वीडियो वायरल हुआ । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी परमजीत कुमार के रूप में हुई है। वीडियो में परमजीत खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग करने का फोटो और वीडियो बना सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहा था, जो तेजी से वायरल हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी के आधार पर युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस के पास वह हथियार बरामद नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई।


थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की आपराधिक हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।




