मामूली विवाद में शांति नगर पुल के पास हुए गोलीबारी में युवक जख्मी, रेफर

बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना क्षेत्र के शांति नगर पुल के समीप गोलीबारी की घटना सामने आई है। घटना बीती रात तकरीबन 10:00 बजे का है जख्मी युवक को पहले सदर अस्पताल तथा फिर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।



मिली जानकारी के मुताबिक सोहनी पट्टी निवासी रामजन्म पाल के पुत्र राहुल पाल को सूचना मिली कि उनके नाना के लाॅज में रहने वाले युवकों के साथ किसी की लड़ाई हो गई है। सूचना मिलने पर जब वह शांति नगर के समीप स्थित अपने नाना लक्ष्मण पाल के लॉज में पहुंचा जहां उसने देखा की लाज के बगल में रहने वाले भोला मिश्रा और उसके साथियों के द्वारा लॉज के लड़कों से मारपीट की गई है। इसे लेकर वह अपने मामा सुनील पाल के साथ मिलकर लड़कों से पूछताछ करने लगा इसी बीच भोला मिश्रा ने खिड़की पर आकर अपनी पिस्तौल निकाल कर उसके ऊपर गोली चला दी गोली उसके बाएं हाथ में लगी जब तक राहुल कुछ समझा पता कब तक भोला मिश्रा फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकला। हमलावर के बारे में बताया जा रहा है कि उसका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।

घटना को लेकर टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे के कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।



