पानी की बोतल में छुपाकर लाई जा रही लाखों रुपए की बीयर बरामद

बीआर दर्शन। बक्सर
राजपुर थाना पुलिस ने तिवाय मोड़ के समीप पिकअप पर लदे लाखों रुपये की बीयर बुधवार की शाम जब्त किया। पुलिस ने मौके से पिकअप चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर बुधवार की शाम तिवाय मोड़ के समीप वाहन जांच किया जा रहा था। तभी यूपी नंबर के पिकअप वाहन को रोका गया। चालक से पूछताछ में उसने बताया कि पानी की बोतल है। तलाशी ली गई तो ऊपर पानी की बोतल लदी थी और नीचे बीयर। पुलिस ने 960 लीटर बीयर जब्त कर लिया। पुलिस ने वाराणसी मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा के रहने वाले अभिषेक कुमार व पप्पू कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार दोनों ने बताया कि पिकअप के मालिक ने उन्हें पानी की बोतल पहुंचाने की बात कही थी।





