शादी से पूर्व युवती ने लगाई फांसी, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
बीआर दर्शन। बक्सर
सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के एक गांव में युवती की फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका पूजा कुमारी अपने मां के साथ घर में रहती थी। रविवार की देर रात खाना खाने के बाद युवती अपने कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद उसकी मां ने कुछ काम के लिये उसका दरवाजा खटखटाया। युवती द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद युवती की मां को अनहोनी की अशंका हुई। उसने खिड़की से झांककर देखा तो युवती फंदे पर झूल रही थी। जिसके बाद युवती की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया है। बताया जाता है कि मृत युवती की शादी तय हो गई थी। घटना के बाद गांव में तरह -तरह की चर्चा थी।सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी ने बताया युवती की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर मामले में जांच की जाएगी।