शहर में पिस्टल और गाेली के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के जई माेहल्ला स्थित नमक गाेला के समीप गुरुवार की शाम एक युवक काे पुलिस ने देसी पिस्टल और गाेली के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद शुक्रवार काे जेल भेज दिया। पुलिस युवक से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम सूचना मिली कि एक युवक नमक गाेला के समीप हथियार लेकर टहल रहा है। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व छापेमारी की गई। इस दाैरान नमक गाेला के समीप टहल रहे संदिग्ध युवक काे पकड़ा गया। युवक की तलाशी ली गई ताे उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक गाेली बरामद किया गया। पकड़ा गया युवक कुम्हार टाेली के भुनेश्वर प्रसाद के पुत्र राजा बाबु है। पुलिस गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास काे खंगाल रही है। सूत्राें की मानें ताे युवक शराब के तस्करी से भी जुड़ा हुआ है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद युवक काे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ के साथ टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, डीआईयू के राकेश कुमार, युसूफ अंसारी, जयप्रकाश कुमार के साथ डीआईयू के सिपाही थे।