शहर में नाबालिग के साथ युवकों ने किया दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
प्रेम प्रसंग के नाम पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान पर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया वहीं फरार एक आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कृष्णा नगर मोहल्ले के रहने वाले प्रिंस कुमार का एक नाबालिग से कथित रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने पीड़िता को मिलने के लिए नाथ बाबा मंदिर रोड में बुलाया। पीड़िता जब मंदिर के पास पहुंची तो पहले से मौजूद युवक और उसके तीन साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते हैं परिजनों ने इसकी शिकायत टाउन थाने में दर्ज कराई। टाउन थाना में शिकायत दर्ज होते हैं पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंस कुमार साजिश यादव और मुन्ना तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल फरार एक अन्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया। टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं फरार एक अन्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मामले में कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।




