वीडियाे कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एसपी करेंगे जन सुनवाई, होगी सहुलियत
बीआर दर्शन | बक्सर
एसपी से मिलना अब जिलेवासियाें काे आसान हाेने जा रहा है। एसपी वीडियाे कांफ्रेंसिंग के सहारे लाेगाें से जुड़कर उनकी समस्या काे सुन सकते है। एसपी से मिलने के लिए लाेगाें काे अब जिला मुख्यालय की दाैड़ नहीं लगानी हाेगी। वीडियाे कांफ्रेंसिंग के सहारे आम लाेगाें काे अपनी शिकायत का निराकरण मिलने से दूर-दराज के लाेगाें काे काफी सहुलियत हाेगी।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक सप्ताह से गुरुवार और शुक्रवार काे जन शिकायत सुनवाई किया जाएगा। इसके लिए वीडियाे कांफ्रेंसिंग के सहारे लाेग सीधे एसपी से जुड़ अपनी समस्या काे रख सकते है। इसके लिए शिकायतकर्ता पूर्व से गुगल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करायेगा। रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की परेशानी हाेने पर 6207926838 पर संपर्क किया जा सकता है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एक नीयत समय पर लिंक शेयर किया जाएगा। लिंक के माध्यम से लाेग अपनी समस्या काे असानी से एसपी के सामनेे रख सकते है। एसपी भी तत्काल समस्या का निराकरण या संबंधित अधिकारी काे निदेशित करेंगे। वीडियाे कांफ्रेंसिंग काे लेकर सभी थानाध्यक्षाें काे भी अलर्ट किया जाएगा। इसके लिए थानाध्यक्षाें काे भी निदेशित किया जाएगा। वीडियाे कांफ्रेंसिंग से जन शिकायत निराकरण काे लेकर तैयारी की जा रही है।
मीलाे सफर करने से मिल सकता है छुटकारा:
जिलेवासियाें काे अपनी किसी प्रकार की समस्या काे लेकर एसपी से मिलने के लिए मीलाे का सफर तय कर जिला मुख्यालय आना पड़ता है। जिसमें पीड़ित का पुरा दिन और काफी पैसे भी खर्च हाे जाता है। ऐसे में वीडियाे कांफ्रेंसिंग के सहारे अपनी बात एसपी तक पहुंचाने की सहुलियत मिलनी शुरु हाेगी ताे आम लाेगाें काे काफी फायदा हाेगा।