विश्व रक्तदान दिवस पर कर्मियों और युवाओं ने किया रक्तदान
बीआर दर्शन। बक्सर
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बक्सर रेडक्रॉस सोसाइटी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब 20 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा एवं रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन के द्वारा रक्त देने पर होने वाले फायदे के बारे में लोगो को बताया और युवाओं को आगे बढ़ कर इस मुहिम को बढ़ाने की बात कही। वही सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी ने रक्तदान करने वाले वीरों को उनका डोनर कार्ड प्रमाण पत्र उनको दिया गया। रेडक्रॉस के सदस्यों के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जगरूकता के लिए प्रभात फेरी भी निकाली गई। रक्तदान करने वालों में सदर अस्पताल कर्मियों के साथ पृथ्वी कुमार, डॉ राजेश सिंह, मनीष कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार रोशन, मनु, राकेश कुमार सिंह, श्याम राय, संजय राय, जावेद आबिदी, राजेश कुमार सिंह, अमित अंकुर, लव कुमार पांडेय, सूरज कुमार राय, नीतू कुमारी, मोनी कुमारी के साथ कई लोगो ने रक्तदान किया। मौक़े पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर के गुप्ता, सदर अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह के साथ रक्तधिकोष के कर्मी उपस्थित रहे। वहीं जिले में एक वर्ष में चार बार रक्त दान करने वाले लोग प्रियेश कुमार, बजरंगी मिश्रा, रविशंकर शर्मा, अखिलेन्द्र कुमार चौबे, प्रविप रंजन, प्रभा रंजन, प्रवीण कुमार मिश्रा को डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।