विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बिखेरा जलवा, छात्रों ने दिखाया प्रतिभा

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों ने अपने विज्ञान और तकनीकी के ज्ञान का प्रदर्शन किया विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विज्ञान घरेलू सामाजिक तकनीकी से संबंधित परियोजनाओं का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुरुआत डायरेक्टर इंजीनियर आर राघवन द्वारा दीप प्रज्वलित कर और स्कूल के तमाम शिक्षक के द्वारा सामूहिक रूप से शुरुआत हुआ। मंच का संचालन रेशम केशरी के द्वारा संचालित किया गया।

जिसमें मॉडल का नाम प्लास्टिक रिसाइकिल मॉडल, विंड मिल, सोलर पैनल, वॉटर प्यूरीफायर, अर्थ क्वेक अलार्म, वाटर टरबाइन, विंड टरबाइन, लेजर सिक्योरिटीज, वाटर टैंक अलार्म, वॉल्कनो, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, इलेक्ट्रिक बेल, मॉडर्न ट्रैफिक सिग्नल, हॉट मॉडल, रेन हार्वेस्टिंग, रेन डिटेक्टर, स्मार्ट सिटी, पॉल्यूशन मॉडल इत्यादि।

कार्यक्रम में क्लास किड्स से क्लास 7 तक के बच्चों को मेडल देकर उनके परफॉर्मेंस और एक्टिविटी को उत्साहित और प्रेरित किया गया। उनके मॉडल की सहराना की गई जो की काफी प्रभावकारी प्रदर्शन था।
वहीं आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। क्लास 1- कार्तिक, आशी, क्लास 2 – श्रेया, पलक, यशिका, सनम, अन्य क्लास आकर्ष, निर्मल, शिवानी कुमारी, सलोनी, अमरकांत, नैंसी, अनन्या, स्नेहा, प्रीति, अंकित, अब्दुला, अर्थव, अभिमन्यु, अनमोल, प्रियांशु थे।

डॉ आर राघवन ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में तकनीकी और पद्धति की मॉडल और ज्ञान से बच्चों में उसका लगाव और उसके प्रति रुझान और समाज के लिए बेहतरीन प्रभावशाली तरीका है।



