लोकसभा चुनाव में 14 प्रत्याशी डटे, एक ने लिया नाम वापस, प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न
बीआर दर्शन। बक्सर
लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापसी के साथ चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही प्रत्याशी अब पुरी तरह से मैदान में उतर गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नाम वापसी के दिन मात्र एक निर्दलीय प्रत्याशी निर्भय यादव ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया है। एक अभ्यर्थी के नाम वापस लेने के बाद अब चुनावी अखाड़े में 14 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इसमें मान्यता प्राप्त और राज्य राजनीतिक दलों के तीन, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के दो अभ्यर्थी और नौ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी के मिथिलेश कुमार तिवारी और राष्ट्रीय जनता दल के सुधाकर सिंह हैं। वहीं रजिस्ट्रीकृत दलों के अभ्यर्थी में बहुजन मुक्ति मोर्चा के राजू सिंह, व जागरूक जनता पार्टी के हेमलता चुनावी मैदान में हैं। वहीं निर्दलीय के रूप में अखिलेश कुमार पांडेय, आनंद मिश्र, आनंद मिश्रा, ददन यादव, निरंजन कुमार राय, भगवान सिंह यादव, राम स्वरूप चौहान, सुधाकर मिश्रा और सुनील कुमार दुबे बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
नाम वापसी की प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी निर्दलीय एवं रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी बसपा के अनिल कुमार का प्रतीक चिन्ह हाथी, भाजपा के मिथिलेश कुमार तिवारी का प्रतीक चिन्ह कमल का फूल और राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुधाकर सिंह का लालटेन प्रतीक चिह्न है। वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों में बहुजन मुक्ति मोर्चा के राजू सिंह को चारपाई और जागरूक जनता पार्टी के हेमलता को फुटबॉल प्रतीक चिह्न मिला है। इसी तरह से निर्दलीय उम्मीदवारों में अखिलेश कुमार पांडेय को त्रिभुज, आनंद मिश्र को सेब, आनंद मिश्रा को कैंची, ददन यादव को सिलाई की मशीन, निरंजन कुमार राय को एयरकंडीशनर, भगवान सिंह यादव को अलमारी, राम स्वरूप चौहान को पानी का जहाज, सुधाकर मिश्रा को मोतियों का हार और सुनील कुमार दुबे को बल्ला चुनाव चिह्न मिला है।